खेल प्रशिक्षकों (खेल गुरूओं)का सम्मान

मास्टर्स एथलेटिक्स अवार्ड
देवास। मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं कार्पोरेशन समिति देवास द्वारा 5 मई को शाम 6 बजे तुकोजीराव पवार स्टेडियम में 60 खेल गुरूओं का सम्मान शाल,श्रीफल व मोमेंटो प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंसार एहमद सभापति नगर निगम, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण कुमार सेमूअल सहसचिव मास्टर्स एथलेटिक्स एवं एशियन जनरल सेक्रेटरी, विशेष अतिथि शेलेष शुक्ला इंटरनेशनल कोच रोप स्कीपिंग, विशेष अतिथि राधेश्याम सोलंकी सर खेल गुरू, बाली घोसी पार्षद, डॉ. प्रसन्ना कुलकर्णी अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिींग चैम्पियन, सुदेश सांगते विश्वामित्र अवार्डी एवं म.प्र. साफ्ट टेनिस सचिव, विष्णु प्रसाद वर्मा पूर्व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी व म.प्र. राज्य कर्मचारी प्रदेशाध्यक्ष, रूचि शर्मा खेल अधिकारी खेल एव युवा कल्याण विभाग, अनिल जैन नेहरू युवा केन्द्र थे। अतिथियों का स्वागत कमेटी संचालक आशुतोष जोशी, आनंद कोठारी, अध्यक्ष इम्तियाज शेख, जितेन्द्र डागा, उपाध्यक्ष दीपेश कानूनगो, दीपक सोनी, सचिव विनय नायर, युनुस खान, कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान, सहसचिव मनोज हेतावल, पंकज वर्मा, राजेन्द्र बेेदी, हिम्मतसिंह चावड़ा, शजो हाशमी, सलीम खान, मदनी, जितेन्द्र गिल्लोरे, आकाश आदिवाल, चेतन सांगते, मोईन खान बिट्टू, खालिक भाई दावल जिम, मोहसीन खान, अशरफ गुलमोहर, आदि ने किया। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष अंसार एहमद अपने उद्बोधन में कहा कि सभी कोचों का सम्मान करना वएं एक मंच पर लाना बड़ा ही प्रशंसनीय कार्य है। मैं मास्टर एथलेटिक्स के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूँ कि एक ऐसे अनूठे आयोजन को करना बड़ा कठिन कार्य है और ये कार्य समिति ने कर दिखाया । दूसरे अतिथि जो अध्यक्षता कर रहे थे उन्होने अपवने उद्बोधन में कहा कि मेरे जीवन में एक अनूठा आयोजन मैने 30 सालों में कभी नहीं देखा। कार्यक्रम में इस अवसर पर स्कूल संचालकों सैयद मकसूद अली इनोवेटिव, सुषमा अरोरा न्यू चिल्ड्रन होम, पीएन तिवारी सरस्वती ज्ञानपीठ, दिनेश मिश्रा आशातीत स्कूल संचालकों को खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान पर मंच से अतिथियों ने सम्मानित किया साथ ही खिलाडियों को आगे भी इसी तरह का सहयोग करने को कहा।
कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह आईना वेलफेयर सोसायटी देवास के अध्यक्ष मो. युनुस खान, सचिव हमूद हाशमी, कोषाध्यक्ष मो. शाकीर शेख, फरीद कुरेशी द्वारा कार्यक्रम अतिथि, पत्रकारों व स्कूल संचालकों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन सलीम शेख सर ने किया तथा आभार महेश सोनी ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply