पायोनियर पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 8 मई को
खेलगुरु राधेश्याम सोलंकी एवं विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि नारायण क्रीड़ा मंडल तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में विभिन्न खेलो का ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन एवं नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण माननीय श्री श्रीकांत पांडे जी (कलेक्टर, देवास ),माननीय श्री अंशुमान सिंह जी ( पुलिस अधीक्षक देवास ) एवं माननीय श्री कुलविंदर सिंह गिल (सचिव, म. प्र. बास्केटबॉल संघ ) के कर कमलों द्वारा सायंकाल 6 बजे पायोनियर पब्लिक स्कूल, मुखर्जी नगर में सम्पन होगा।
उक्त कार्यक्रम में नगर के सभी खेल प्रशिक्षक ,खेल संचालक एवं खिलाड़ी गण सादर आमंत्रित है।