देवास (नि.प्र.)। संस्था एवरेस्ट इंग्लिश शिक्षण प्रसारक मण्डल के तत्वाधान में नव निर्वाचित समिति पदाधिकारी गणों एवं शिक्षाविद शिक्षकगणों की भव्य उपस्थिति में आज दिनांक 09.05.2018 को आपसी परिचय मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा स्कुल की प्रगति एवं नये शिक्षा सत्र की तैयारी के संबंध में शिक्षको से सुझाव प्राप्त कर विचार किया गया। साथ ही संस्था संस्थापक स्व.श्री शरदचन्द्र जी पोतेकर जी की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिये उनके चित्र पर माल्र्यापण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
इस अवसर पर शिक्षा जगत से पधारे निवृतमान जिला शिक्षा अधिकारी एवं सरस्वती शिशु मन्दिर के पूर्व अध्यक्ष माननीय श्री गेरूलाल जी व्यास जी सा. एवं सरस्वती शिशु मन्दिर के वर्तमान अध्यक्ष माननीय श्री नरेन्द्र कुमारजी जैन सा. द्वारा स्कुल एवं संस्था के संस्थापक स्व.श्री शरदचन्द्र पोतेकर सा. के जीवन के अनुभव का वर्णन करते हुए सभी शिक्षकगणो का मार्गदर्शन देते हुए, अवगत कराया की शिक्षक ही प्रथम निर्माता होकर, विद्यार्थी और स्कुल का मान व सम्मान बढ़ाते है एवं बाद में संचालकगण आते है। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री हरीश महाजन एवं सचिव श्री अरविन्द महाजन द्वारा स्कुल की आगामी योजनाओं से अवगत कराया गया। संस्था के श्री अतुल मद्धव, श्री मांगीलाल जी महाजन, श्री अमित तिवारी जी द्वारा आश्वस्त किया गया की शिक्षक एवं संचालक मण्डल एक ही परिवार के सदस्य है और हमे साथ मिलकर संस्था का नाम शिखर पर ले जाना है।