हड़ताल के 9 वेंं दिन इंजीनियर्स एसोसिएशन ने लिया निर्णय, जारी रहेगी हड़ताल

देवास। म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के आव्हान पर देवास जिला समिति के समस्त सदस्य 2 मई से अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। हड़ताल के 9 वें दिन सर्किट हाउस पर लोकनिर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, आर.ई.एस., बी.आर.सी., पी.एच.ई, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के इंंजीनियरों ने बैठक आयोजित की जिसमें आगामी रणनीति तैयार कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रांतीय समिति द्वारा जारी निर्देशों का पालन सभी सदस्यों द्वारा पूरी निष्ठा से किया जाएगा एवं हर हाल में मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल के कारण सारे विभागों के कार्य ठप्प हो चुके हैं।
उक्त जानकारी सचिव एन.सी.खत्री एवं अध्यक्ष ए.के. गुप्ता ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply