ग्रीष्मकालीन कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

देवास। खेल एवं युवक कल्याण विभाग देवास एवं निर्मल क्लब पालनगर के संयुक्त तत्वावधान में पालनगर में कबड्डी का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन म.प्र. कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष घनश्याम चौधरी, जिला कबड्डी संघ सचिव अनवर खान, मनीष चौधरी राष्ट्रीय सचिव युवक कांग्रेस के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर विशाल शर्मा, मास्टर एथलेटिक्स के विनय नायर, खेल शिक्षक सलीम खान, देवेन्द्र पटेल, राजेश पटेल, वंृदावन पटेल, राजेश मुकाती, प्रेम मुकाती आदि उपस्थित थे। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाडियों को जिला कबड्डी संघ देवास की ओर से निशुल्क टी शर्ट देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन निर्मल क्लब के रामचरण पटेल ने किया एवं आभार युनुस खान ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply