फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में अंतराष्ट्रीय मातृ दिवस (मदर्स डे) का आयोजन किया गया

विद्यालय द्वारा इस आयोजन में न सिर्फ विद्यालय की माताऐ अपितु देवास शहर की अन्य माताओं को भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का आरंभ उपस्थित माताओं का स्वागत करके किया गया। इस अवसर पर विभिन्न मनोरंजक कार्यकर्मो का आयोजन किया गया। जिसमें सभी माताओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। कार्यकर्म के दौरान अंताक्षरी , बूझो तो जाने, मैनेक्विन चैलेंज,सेल्फी कार्नर व् अंत में सभी माताओं के दवारा डांस कर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया। इस अवसर पर मातृत्व विषय पर वीडियो दिखाया गया और साथ ही ‘मदर्स लव ट्री” बनाया गया,जिसमें सभी माताओं ने अपनी भावनाओं और विचारों को लिखकर यादगार के रूप में ट्री पर लगाया और अपने बच्चों से जुड़े भावुक पलों की यादों को व्यक्त किया।
इसके अलावा फेस बुक पर “mom and me” contest 2018 अपलोड किया गया , जिसे 1000 से अधिक लोगों ने पसंद किया। सर्वाधिक पसंद किये गये फोटोग्राफ को पुरुस्कृत किया जायेगा।विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा सभी माताओं को ग्रीटिंग कार्ड देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रियंका चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती राजकुमारी शर्मा, मेघना शाह, रोमा आहूजा का विशेष योगदान रहा। एकेडमिक डायरेक्टर डा.परिमला एवं प्राचार्य श्री पंकज किटुकले द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया तथा आभार श्रीमती मंगला आर्य ने व्यक्त किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply