फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल , देवास द्वारा दिनांक 14 और 15 मई 2018 को दो दिवसीय निषुल्क फोनिक्स वर्कषाॅप आयोजित करवाई गई। इस वर्कशॉप की शुरूआत विद्यालय की अकादमिक डायरेक्टर श्रीमति परिमला श्रीनिवासन के द्वारा क्रिडन्स एजुटेक एलएलपी., मुंबई से आए ट्रेनर कु. दिव्या श्रीधरन को पुष्पगुच्छ देकर की गयी । विद्यालय के प्राचार्य श्री. पंकज किटुकले ने कु. दिव्या श्रीधरन का परिचय देते हुए फोनिक्स वर्कशॉप का आयोजन के बारे में अपना स्वागतभाषण व्यक्त किया ।
इस वर्क शॉप में देवास के अलावा इंदौर, भोपाल की प्रीप्रीइमरी और प्राइमरी शिक्षकाओं ने भाग लिया । इसमें उन्होनें फोनिक्स के माध्यम से बच्चों के लिए आसानी से स्पेलिंग बनाना अेोर उच्चारित करना सिखा । वर्कषाॅप के दौरान ट्रेनर ने सम्मिलित प्रतिभागीओं को मार्गदर्षन करते हुए अपनी कक्षा को अधिक रोचक बनाने की टिप्स बताए । जैसे राइम्स, फ्लॅषकार्डस, ग्रुप एक्टीविटी आदि हुनर बताए । कार्यक्रम के अंत में अकादमिक डायरेक्टर श्रीमति परिमला श्रीनिवासन ने विष्ेष रूप से ट्रेनर कु. दिव्या श्रीधरन एवं विभिन्न विद्यालयों से आए सभी शिक्षिकाआ का आभार माना और फोनिक्स वर्कशॉप में सिखाई गयी विधियों को अपनी टिचिंग में इस्तेमाल करने की आशा व्यक्त की ।