सरस्वती शिशु मंदिर जवाहर चौक देवास की बहिनों का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा

देवास। सरस्वती शिशु मंदिर जवाहर चौक देवास की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड कक्षा का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा 10 वीं में कुल 21 छात्राओं में से 16 प्रथम श्रेणी एवं 4 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई। कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 95.23 प्रतिशत रहा। दीशा महेन्द्र जाधव 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान पर रही। खुशी मनीष महाजन ने 92.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मानसी रूपेश गौड ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा 12 वीं बोर्ड में कुल 37 छात्राओं में से 26 प्रथम श्रेणी में , 9 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई। कक्षा 12 वीं का परिणाम 94.59 प्रतिशत रहा। पायल विजय जलोदिया ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया। शीतल सुनील चौहान ने 91.4 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान तथा श्रद्धा अरविंद राठौर ने 85.8 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना में संस्था की कक्षा 12 वीं की 10 छात्राओं को लेपटाप मिलेंगे। संस्था की इस विशेष उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष नरेन्द्र्र जैन, सचिव अरविंद महाजन, प्राचार्य प्रमोद गुंजाल एवं समस्त आचार्य परिवार ने छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply