वेतन समझौते में आईबीए के अडियल रूख एवं अनावश्यक देरी के विरोध में किया प्रदर्शन

देवास। 17 मई को यूनाईटेड फोरम ऑफ बैक्स यूनियन (यूएफबीयू) के तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक, देवास मुख्य शाखा क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मुख देवास स्थित सभी बैंकों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा ग्यारहवें द्विपक्षीय वेतन समझौते में आईबीए द्वारा अडियल रूख एवं अनावश्यक देरी के विरोध में प्रदर्शन किया गया तथा नारेबाजी की गयी। भारतीय स्टेट बैंक, देवास शाखा के मुख्य प्रबंधक सीएम कृष्णा एवं भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ के संगठन सचिव कृष्ण बोकाडे ने उक्त सभा को सम्बोधित किया एवं यू एफबीयू का पक्ष रखते हुए बताया कि आईबीए द्वारा दिया गया दो प्रतिशत वेतन वृद्धि का प्रस्ताव कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा इसी माह 30 मई एवं 31 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आव्हान किया ।
इस अवसर पर अजय तिवारी, ललित सोलंकी, विजय बक्शी, रशिम तिवारी, आशीष सक्सेना, पूजा तबाडे सहित देवास स्थित सभी बैंकों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे। अंत में आभार भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव मनीष जैसल ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply