देवास। 20 मई को म.प्र. वन कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी एवं समस्त जिला अध्यक्षों की बैठक भोपाल में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि म.प्र. वनकर्मचारी संघ् की 19 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं होने पर 24 मई से समस्त कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।
वन कर्मचारी संघ जिला देवास के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि 4 मई को वनमंत्री द्वारा वन कर्मचारी संघ को लिखित समझौते के अनुसार मांगों को पूर्ण करने हेतु 20 मई तक का समय मांगा था। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा संघ से चर्चा उपरांत मांगों के शीघ्र् निराकरण का आश्वासन दिया गया था। लेकिन 20 मई तक संघ की मांगों का कोई ठोस निराकरण सरकार द्वारा नहीं किया गया। मांग पूरी नहीं होने से 23 मई को बस्ता जमाकर 24 मई से कर्मचारी, अधिकारी, वनरक्षक, वनपाल, उपवनक्षेत्रपाल, स्थाईकर्मी, कम्प्यूटर आपरेटर एवं तेंदुपत्ता समिति प्रबंधक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।