सी. जी. ट्युटोरियल के 12 वीं CBSE बोर्ड जिले में द्वितिय स्थान देने के बाद 10वीं CBSE बोर्ड जिले में भुमिका चैहान 97.2 प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एक दो नहीं 15 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अंधिक अंक एवं 30 विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियो में भुमिका चैहान 97.2, खुशी जायसवाल 96.2, निहारिका जायसवाल 95.2, सनजाना पांडे 94.8 ,परिधी गुप्ता 94.4, मंयंक डायफौडे 93.4, प्रियांश वर्मा 93.4, पार्थ जोशी 93, मनस्वी श्रीवास्तव 92.8, अनमोल साहु 92.4,जोफी शेख 91.8,दृष्टी सौलंकी 90.8, अदिती तिवारी 90.8,चंचल वस्कल 90.8, आदित्यराज सिंह राजपुत 90.8 एवं 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियो में नपन विजयवर्गीय 89.6,आर्यन विजयवर्गीय 89.4, इशिका कर्मा 89,अनुरागकदीप श्रीवास्तव 86.8, व्योम सक्सेना 86, अनिकेत झा 85.8, प्रखर पटेल 85.।
इस महत्तवपूर्ण और परिणाममूलक सफलता का श्रेय विद्यार्थियों ने सी.जी.पर हो रहे प्रतिदिन लैक्चर एवं प्रैक्टिस पीरियड के साथ ही श्री आशीष गुप्ता के द्वारा मिले अमुल्य गाइडेंस को दिया एवं सी.जी. ट्युटोरियल के डायरेक्टर श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों की दौहरी सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई दी।
सभी विद्यार्थियों ने केक काटकर इस उपलब्धी को सेलिब्रेट किया।