भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में दिनांक 21 जून 2018, गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दिवस की षुरूआत योग की प्रारंभिक जानकारी देते हुए की गई जिसमें इसकी उत्पत्ति, प्रक्रिया एवं महत्तव बताये गए।
इसके पश्चात विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार के साथ विभिन्न प्रकार के आसन एवं प्राणायाम किये। प्रत्येक आसन एवं प्राणायाम को करते हुए विद्यार्थियों ने उनसे होने वाले षारीरिक एवं मानसिक लाभ भी जाने। इस दिवस पर विद्यार्थियों ने ताड़ासन, त्रिकोणासन, पादहस्तासन, पर्वतासन, वज्रासन, भुजंगासन के साथ विभिन्न प्राणायाम जैसे-कपालभाति, अनुलोम-विलोम एवं ओम का उच्चारण भी किया। इस दिवस पर विद्यालयीन प्राचार्य श्री ललित गुलवाने एवं क्रीड़ा कोच श्री राजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्षन में विद्यालयीन षिक्षिका श्रीमती कविता सालवी द्वारा योगाभ्यास संचालित किया गया साथ ही माइक संचालन विद्यालयीन छात्रा कुमारी सोनम सिकरवार द्वारा किया गया।