वैश्य समाज के 61 प्रतिभावान विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

वैश्य महासम्मेलन का आयोजन
देवास। वैेश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में युवा इकाई द्वारा पूरे प्रदेश में सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में देवास में भी स्थानीय प्रेस्टिज कॉलेज में 10 वीं तथा 12 वीं के मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर विद्यार्थियों ने कहा कि हम आगे भी शहर एंव वैश्य समाज का मान बढ़ाते रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण लाठी, विशेष अतिथि प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट देवास के डायरेक्टर अमिताभ जोशी, वैश्य पार्षद पूर्णिमा खंडेलवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक सोमानी ने की, अतिथियों के साथ महिला जिलाध्यक्ष मंजुबाला जैन, युवा जिलाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल, नगर अध्यक्ष विजय विजयवर्गीय, महिला अध्यक्ष सुषमा गुप्ता एवं युवा अध्यक्ष गौरव गुप्ता मंचासीन थे। सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की जानकारी युवा जिलाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल ने दी। तत्पश्चात प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट के डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने विद्यार्थियों की काउंसलिंग कर भविष्य की योजनाओं हेतु विस्तार से मार्गदर्शन दिया। मुख्य अतिथि श्री लाठी ने कहा कि माता पिता को सबसे अधिक खुशी उन्हें उनके बच्चों के नाम से जाने जाने पर होती है। पूर्णिमा खंडेलवाल अमिताभ जोशी एवं अशोक सोमानी ने कहा कि सकारात्मक सोच दृढ निश्चय से सफलता अवश्य प्राप्त होती है। कार्यक्रम में अभिभावकगण डी एस गुप्ता, शशि दुसाद, नीतू सारडा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में रजनीश पोरवाल, आलोक मंगल, गौरव गुप्ता, पवन गोयल, अमित विजयवर्गीय, सचिन मंगल, विशाल अग्रवाल, भानु अग्रवाल, आयुषी गुप्ता आदि का सहयोग रहा। वैश्य समाज के घटक अध्यक्षों में अग्रवाल समाजअध्यक्ष श्याम गोयल, पोरवाल समाज अध्यक्ष शिव कुमार संघवी, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष प्रहलाद दाढ एवं अन्य समाजजन भी उपस्थित थे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तुलसी के पौधे भेंट किये। कार्यक्रम का संचालन युवा महामंत्री सचिन मंगल एवं आभार महिला जिलाध्यक्ष मंजुबाला जैन ने माना। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान जनगणमन से हुआ। उक्त जानकारी युवा जिला महामंत्री आलोक मंगल ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply