मध्यप्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सचिव सुदेश सांगते ने बताया की 26 जून से 30 जून श्रीनगर ( जम्मू-कश्मीर ) मे आयोजित की गई 13वी जूनियर राष्ट्रिय सॉफ़्ट टेनिस चैंपियनशिप मे मध्यप्रदेश के खिलाडियो ने कई पदक हासिल किए । जिसमे टीम बालक वर्ग मे स्वर्ण, एवं बालिका वर्ग मे रजत पदक प्राप्त किया । जय मीना ने एकल वर्ग में स्वर्ण पदक एवं आदित्य दुबे ने रजत पदक एवं बालिका वर्ग मे तुशिता सिंह ने स्वर्ण पदक एवं आध्या तिवारी ने रजत प्राप्त किया। डबल्स मे राजवीर नागर एवं आदित्य दुबे ने स्वर्ण जीता एवं रिची डेविड एवं जय मीणा की जोडी ने कास्य, बालिका वर्ग मे आध्या एवं तुशिता की जोडी ने स्वर्ण जीता।
खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर संस्था की अध्यक्षा गौरी सिंह , राधेश्याम सोलंकी , श्रीकांत उपध्याय , प्रवीण सागते , प्रवीण श्रीवास्तव , हेमेन्द्र निगम, विपुल चौहान एवं कौच गौरव कदम एवं आदि ने बधाई दी।