सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में म.प्र. यातायात पुलिस एवं रिजर्व इन्दौर पुलिस संगठन द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क दुघटना, रांग साईड वाहन चलाना और उससे होने वाली दुघटनाओं आदि कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में जागरूक करने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता यातायात निरीक्षक श्री पवन बागड़ी ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क दुघटनाओं व उसकी रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर वाहन चलायें, रांग साईड वाहन न चलायें व साथ ही समझाईश दी कि बिना लायसेंस वाहन चलाना खतरनाक हो सकता हैं।
इस अवसर पर चीफ स्टेट आफिसर श्रीमती आरती मौर्य, एडिश्नल स्टेट आफिसर श्री राकेश शर्मा, रेंज कमांडिंग आफिसर स्नेहा सेंगर उपस्थित थे जिन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब देते हुये उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया, एवं उन्हें पुरस्कृत भी किया।
कार्यक्रम का संचालन व आभार विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने किया।