फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया… कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डॉ. अमिताभ जोशी जी रहे द्य उनके कर कमलो से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभ आरभ किया गया… विद्यालय द्वारा निर्धारित चार सदन फ्लेमिंगो, नाईटएंगल, फॉलकन, फोनिक्स के चयनित अध्यापिकाओ एवं विदयार्थियों को बेच एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पदभार सौपा गया… हेड बॉय कक्षा १० वी के लेखराज पटेल और हेड गर्ल कक्षा 9 वी सुहानी शर्मा को चयनित कर पदभार सौपा गया कार्यक्रम का संचालन वेंकटवश आचार्य एवं पूजा देवकर ने किया। मुख्या अतिथि ने अपने उद्बोधन में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने और राष्ट्र को अग्रणी बताने की बात कह कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। विद्यालय की अकादमिक डायरेक्टर डॉण् एस परिमला द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री पंकज कीटुकले के निर्देशन में हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ का विशेष योगदान रहा।