छात्र कार्यकारिणी का गठन

शांतिबाल निकेतन हा.से स्कूल, देवास मे छात्रों मे नेतृत्व की क्षमता विकसित करने व उत्तरदायित्व निर्वहन को सुचारू रूप से पूर्ण करने हेतु छात्र कार्यकारिणी का गठन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप देवास विकास प्राधिकरण के पुर्व उपाध्यक्ष श्री दुर्गेशजी अग्रवाल ने छात्रों को बेज़ व शेफे प्रदान कर उत्तरदायित्व सौंपते हुए ,भविष्य में एक अच्छे नागरिक बनने की शुभकामनाएँ दी । स्कूल हेड बाॅय विकल्प गोयल ,हेड गर्ल सपना पटेल, रेड हाउस केप्टेन अमन मुकाती व वाईस केप्टेन मानसी बिसौरे, ग्रीन हाउस केप्टेन ईशिका सरवरिया व वाईस केप्टेन प्रवीन पटेल , यलो हाउस केप्टेन वर्षा व वाईस केप्टेन भावेश वेलेंकर, ब्लू हाउस केप्टेन हरिओम मुकाती व वाईस केप्टेन दीपिका पटेल को शपथ दिलवाई गई।
विद्यालय के संचालक श्री राजेश जी गोयल ने अपने उद्बोघन में सभी छात्र -छात्राओं को जिम्मेदारियों को सफलता पूर्वक निर्वहन करते हुए देश व प्रदेश का नाम उज्जवल करने की शुभकामनाएँ दी । प्राचार्य श्री अरूणजी अग्रवाल ने सभी छात्र कप्तानों को बधाई देते हुए कार्य को समय से पूर्ण करने का महत्व समझाया ।
इस अवसर पर अभिभावक, शिक्षक/शिक्षिकाएँ व छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply