देवास। पूज्य गुरुदेव अनुयोगाचार्य श्री विररत्न विजय जी मा सा के शुभाशीर्वाद एवं साध्वी श्री शीलगुप्ता श्रीजी मासा की प्रेरणा से पर्यावरण की रक्षा के लिए जीवदया का कार्य कर रहीं सक्षम जीवजन संस्था के अध्यक्ष एवं भारतीय जैन युवा मंच के प्रदेश महामंत्री जीवदया प्रेमी रिंकेश जैन के नेतृत्व में शंकरगढ़ गोशाला में 108 पौधों रोपण कर गो माता को आहार कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वनविभाग के अधिकारी श्री श्रीवास्तव, समाजसेवी सुरेंद्र जैन, क्षेत्रीय पार्षद विक्रम पटेल, पर्यवरण प्रदूषण नशा मुक्ति अभियान के डा. अजीत जैन की उपथिति में पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बडी संख्या में आज के युवा व्यस्ततम समय मे भी पर्यावरण की रक्षा का कार्य कर रहे हैं जो कि सराहनीय है। युवा पीढ़ी अगर इसी तरह से पपर्यावरण के प्रति सजग रहेगी तभी हम पर्यावरण की रक्षा कर पाएंगे। साथ ही सभी अतिथि ने कार्य की सराहना कर मार्गदर्शित किया।
कार्यक्रम के दौरान जीवदया प्रेमी रिंकेश जैन के कहा कि ये पौधे जल्द ही वटवृक्ष का रूप धारण कर लाखो पक्षियों का रहने का स्थान रहेगा एवं पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। श्री जैन ने अपील की है कि सभी लोग अपने एवं अपने परिवार के लोगों के जन्मदिवस, शादी की सालगिरह या किसी भी खुशी के मौके पर एक पौधा रोपण कर उस अवसर को यादगार बनाएं, इस तरह हम पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं।
युवा मंच के जिलाध्यक्ष रितेश जैन एवम युवा मंच के नगर अध्य्क्ष नितिन जैन द्वारा भारतीय जैन युवा मंच जूनियर का गठन किया साथ ही बच्चो ने पौधा रोपण में जोश के साथ कार्य किया।