देवास। मानव सेवा कल्याण संस्था द्वारा अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजित कार्यक्रम नई रोशनी के अंतर्गत 175 अल्पसंख्यक महिलाओं को 6-6 दिवसीय कार्र्यशाला में स्वच्छ भारत, डिजिटल इंडिया, कानूनी अधिकार, लिंग भेद, जीवन कौशल, नेतृत्व विकास सहित अन्य विषयों के साथ निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम सभापति अंसार एहमद ने अपने उद्बोधन में कहा कि अल्पसंख्यक महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं लागू की गई है। किंतु जानकारी के अभाव के कारण हमारे समाज की महिलाएं इसका लाभ नहीं उठा पा रही हैं। उन्होंने शासन की योजनाओं की जानकारी दी तथा आयोजित इस निशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला की सराहना की ।
कार्यक्रम की विशेष अतिथि पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक आयोग की संचालक सपना चौहान ने अल्पसंख्यक महिलाओं के लिये शासन द्वारा लागू योजना का लाभ किस तरह उठाया जाए इसकी महती जानकारी दी। मानव सेवा कल्याण सेवा के अध्यक्ष राजनंदनी सोनी ने अतिथियों का स्वागत कर संस्था की गतिविधि पर महती प्रकाश डाला। कार्यक्रम की संचालक सोनिया व्यास ने 6-6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में विभिन्न विषयों की फेकल्टी द्वारा दिए गए प्रशिक्षण की सागर्भित जानकारी दी। संस्था की कोषाध्यक्ष मनीषा इंगले ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महिला प्रशिक्षणार्थी सहित अनेक प्रशिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।