देवास। इनरव्हील क्लब देवास द्वारा शासकीय प्राथमिक स्कूल बिंजाना को हैप्पी स्कूल के रूप में चयनित किया गया। क्लब द्वारा वर्षभर इस स्कूल में सेवा कार्य किए जाएंगे। वर्ष के प्रथम कार्यक्रम के अंतर्गत यहां पर पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष आशा चौहान ने बच्चों को पर्यावरण के महत्व की जानकारी दी। सायरा कुरेशी ने बच्चों को स्वच्छता की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। सचिव दुर्गा पोरवाल ने बच्चों से कहा कि वे अपने अपने जन्मदिवस पर एक पौधा अवश्य लगाए तथा उसकी देखभाल करें। सदस्य सावित्री जायसवाल का जन्मदिन बच्चों के बीच मनाया गया तथा बच्चों को चाकलेट एवं केक वितरित किया गया। स्कूल स्टाफ अनिल दुबे एवं नारायणसिंह ठाकुर ने स्कूल की जानकारी दी। इस अवसर पर क्लब सदस्या आशा जैन, निर्मला दसानिया, मीनाक्षी त्रिपाठी, मनोरमा बर्मन, सुरेश चौहान आदि उपस्थित रहे।
Related Posts '
28 MAR
समर्थकों ने हर्षोल्लास से मनाया विधायक पवार का जन्मदिन
समर्थकों ने हर्षोल्लास से मनाया विधायक पवार का...
26 MAR
देवास के टोंकखुर्द में सहकारी सोसायटी कर्मचारी से 32 लाख रुपये की लूट
देवास के टोंकखुर्द में सहकारी सोसायटी कर्मचारी से 32...
25 MAR
बलिदान दिवस पर संस्था अभिरंग ने अमर शहीदों के परिजन एवं वीर सैनिकों का किया सम्मान
- राष्ट्र गीतों की अभिनव प्रस्तुति से श्रोता हुए...