देवास। भोपाल रोड स्थित सेंट्रल इंडिया एकेडमी में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में क्लास 5 वी तक के बच्चो ने संगीतमय नाट्य प्रस्तुति दी।
बच्चो ने देश की सेना द्वारा कारगिल युद्ध को अपनी प्रस्तुति में दर्शाया की देश के सेनिको ने देश की रक्षा हेतु अपनी जान पर खेल कर कारगिल युद्ध पर केसे विजय प्राप्त की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह, निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा एवं सभी स्टाफ उपस्थित थ।