ऑरेंजेस सोशल वेलफेयर सोसाईटी जल्द शुरू करने जा रही है देवास का पहला ब्लड कॉल सेंटर
देवास । शहर में जरूरतमंदों को समय पर ब्लड मिले और उनकी जान बचाई जा सके इसी उद्देश्य को लेकर संस्था जिला चिकित्सालय देवास में पहला ब्लड कॉल सेंटर की शुरूआत करने जा रही है।
संस्था के वरिष्ठ महेश पवार ने बताया कि हम जल्द ही एक कॉल सेंटर नम्बर जारी करने जा रहे है जिस पर कॉल करने पर संस्था जरूरतमंद तक ब्लड डोनर को पहुंचाया जाएगा। संस्था के अरशद शेख ने बताया कि मध्यप्रदेश के बहुत से जिलों में ब्लड कॉल सेंटर सफलतापूर्वक संचालित हो रहे है और जल्द ही देवास में भी इसकी शुरूआत होने जा रही है। संस्था के सौरभ ठाकुर ने बताया कि हम जल्द ही शहर के सभी रक्तदाताओं और ब्लड डोनेशन से जुडी संस्थाओं को सम्मानित करेंगे। संस्था अध्यक्ष मनोज पटेल, सुनील ठाकुर, सुनील कुमावत, श्रीकांत कृष्णमूर्ति, कमल आहूजा, संजय मित्तल, प्रियंका तिवारी ने देवास की सभी सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ, सभी समाज, राजनैतिक संगठनों से अपील की हैै कि अपने ग्रुप के सभी सदस्य के ब्लड गु्रप रजिस्टर्ड करवायें जिससे किसी की जान बचाई जा सके।