ब्राइट स्टार सेन्ट्रल एकेडमी को यौन उत्पीड़न संबंधी सुरक्षा समीति का पुर्नगठन किया गया। इस समिति मे संस्था के शिक्षको,
विद्यार्थियों एवं पालकों को सम्मीलित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के मेंटर एस.पी. चैधरी सर एवं प्राचार्या संजीदा खान ने पालकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षक को आज के वर्तमान समय में हो रहे यौन उत्पीड़न एवं महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा एवं सतर्कता के लिए जागरूक किया।
इसके साथ ही बच्चों एवं पालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की सलाह दी तथा सोशल मिडिया का उपयोग सतर्कता से करने की भी जानकारी दी।