गांधीवादी तरीका अपनायेगी कांग्रेस

देवास इंदौर के बीच सिटी बस चलाने की मांग को लेकर दूसरे चरण में शहर कांग्रेस एवं डेली अप डाउनर्स संघ सांसद,कलेक्टर एवं निगम आयुक्त को भेट करेगा गुलाब के फूल…
देवास- इंदौर के बीच सिटी बस चलाए जाने की मांग को लेकर पिछले रविवार को शहर कांग्रेस एवं डेली अप डाउनर्स संघ के द्वारा मुख्यमंत्री विधायक एवं महापौर का पुतला जलाया गया था।
वही चेतावनी दी गई थी कि अगर 1 सप्ताह में इंदौर देवास के बीच सिटी बसों का संचालन नहीं हुआ तो रविवार को फिर से आंदोलन किया जाएगा । शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि 5 अगस्त 2018 रविवार को दोपहर 1 बजे शहर कांग्रेस के समस्त नेता कार्यकर्ता एवं डेली अप डाउनर्स संघ के पदाधिकारी सयाजी द्वार पर इकट्ठा होंगे वहां से देवास- इंदौर के बीच सिटी बस चलाने की मांग को लेकर सांसद कलेक्टर निगमायुक्त के घर पहुंचकर उन्हें गांधीवादी तरीके से गुलाब का फूल भेंट कर उनसे कहेंगे कि शीघ्र ही आप देवास इंदौर के बीच सिटी बसों का संचालन शुरू कराएं।
श्री राजानी ने समस्त कांग्रेस जनों से एवं डेली अप डाउननर्स संघ के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर आंदोलन में भाग लें ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply