मंत्री जोशी ने मेघावी छात्र छात्रों से करवाया शाला भवन का भूमिपूजन

देवास। शा.उ.मा.वि. सिंगावदा में एक करोड की लागत से बनने वाले नवीन शाला भवन का भूमि पूजन में आमंत्रित मंत्री दीपक जोशी ने पांच मेघावी छात्र छात्राओं जिन्होंने परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए है उनके कर कमलों से नवीन भवन का भूमिपूजन करवाया इस अवसर पर आपने कहा कि शा.उ.मा.वि. सिंगावदा के लिये 50 लाख की लागत का आडिटोरियम हाल की शासन स्तर पर शीघ्र ही मंजूरी मिलने वाली है। साथ ही छात्र छात्राओं से सीधे संवाद कर कहा कि पढ़ाई संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्था प्रमुख प्राचार्य उर्मिला शर्मा ने मंत्री जोशी को नवीन शाला भवन दिलवाने पर, आडिटोरियम हाल के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विधायक प्र्रतिनिधि त्रिपालसिंह पंवार, जनपद प्रतिनिधि महेन्द्र व्यास, सरपंच प्रतिनिधि हुकमसिंह चौहान, राधेश्याम चौहान, आनंद शर्मा अचलुखेडी, बांगर मूगावदा, देवर, नागुखेडी, सिरोंज के सरपंच व समस्त विद्यालय स्टाफ, पी.यू. के इंजीनियर श्री परमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बसंत व्यास ने किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply