स्थानीय विद्यालय सेंट थॉमस बालगढ़ में ओणम और राखी के उपलक्ष्य में कई स्पर्धा संपन्न हुई जिसमे फूलों की रंगोली एवं राखी बनाने जैसी स्पर्धाए थी जिसमे विद्यार्थियों ने उसमे खूब बढ़ चड़कर हिस्सा लिया एवं बलिकायो द्वारा अनेक प्रकार की रखियो का प्रदर्शन किया गया।
मुख्य आकर्षण फूलों से भरी रंगोली रही। इस उपलक्ष्य पर प्राचार्य मंजू पिल्लई द्वारा बच्चों को ओणम एवं राखी का महत्त्व बताया गया और शुभकामनाये दी गई। शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों को केरल में आई भीषण आपदा के बारे में बताया गया एवं अपने अपने माध्यम से पीड़ितों तक सहयोग पहुचाने की अपील की गई एवं शिक्षकों द्वारा एक दिन का वेतन सहयोग के रूप में देने का संकल्प किया।