देवास दैनिक भास्कर बिजनेस डायरेक्ट्री का हुआ विमोचन

देवास। आम लोगों को एक दूसरे से जोडऩे का हमेशा प्रयास करते दैनिक भास्कर द्वारा देवास को एक ओर सौगात के रूप में बिजनेस मोबाईल डायरेक्ट्री का अविरत इन होटल पर प्रकाशन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देवास शहर के प्रथम नागरिक महापौर सुभाष शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, दैनिक भास्कर एमपी 2 के वर्टिकल हेड नरेश प्रतापसिंह, ब्राईट स्टार स्कूल के डायरेक्टर सैयद अब्दुल बारी, रोटरी क्लब अध्यक्ष हेमन्त वर्मा, इनोवेटिव पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सैयद मकसूद अली, अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी के डायरेक्टर वरूण अग्रवाल थे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में सभी अतिथियों का स्वागत दैनिक भास्कर टीम द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। इस अवसर पर महापौर सुभाष शर्मा ने कहा कि दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित उक्त डायरेक्ट्री एक.दूसरे को जोड़ने का एक अथक प्रयास है। इससे न केवल लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेगी, साथ ही आम लोगों को जिन लोगों से संपर्क की अतिआवश्यकता होती है, वे उन्हें आसानी से प्राप्त हो जाएंगे।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी द्वारा डायरेक्ट्री के हर पहलू को बारिकी से देख उसकी प्रशंसा की जिसमें उच्च से लेकर निम्न वर्ग के लोगो के संपर्कों का संकलन करना यह डायरेक्ट्री का अच्छा प्रयास है। साथ ही ब्लड डोनेटर्स के नम्बरों को अंकित करना भी एक अच्छा पहलू है।
सैयद मकसूद अली द्वारा दैनिक भास्कर टीम और दैनिक भास्कर के इनोवेटिव आईडिया की सराहना की साथ ही ब्राइट स्टार के सैयद अब्दूल बारी ने बिजनेस डायरेक्ट्री को मोबाईल नंबर के कलेक्शन का एक अच्छा माध्यम बताया। किंडर स्कूल के संचालक हेमन्त वर्मा द्वारा बिजनेस डायरेक्ट्री को लेकर कहा कि वर्तमान के समय के अनुसार प्रिंट डायरेक्ट्री भी काफी महत्वपूर्ण चीज हैए जिसे हम सहजकर रखे तो हमें समय आने पर संपर्क नम्बरों को ढूंढने में मशक्कत नहीं करना पड़ती। अग्रसेन ट्रेडिंग के मेनेजिंग डायरेक्टर वरूण अग्रवाल ने भास्कर के इस प्रयास की सराहना की।

इस अवसर पर ललित सरदाना, संजु सेमुवल, प्रवीण श्रीवास्तव, मुफ्फजल पटानवाला, प्रतीक सोलंकी, जाकीर हुसैन, सचिन कुमावत, भरत चोधरी, संतोष मोदी, जाकिरउल्ला शेख, प्रदीप राव, भावेश निम, नागेन्द्र पवार, माॅं चामुण्डा एडवरटाईजिंग के कपिल सोनी, अशोक विश्वकर्मा, नीरज मेतवाडिया, किशोर मण्डलोई, आनंद वर्मा व कंचन एडवरटाईजिंग के संदीप पटेल, कमलेश पटेल सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन नीरज सिकलीकर ने किया व आभार विजेन्द्र उपाध्याय ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply