राज्य स्तरीय टेनिस व्हॉलीवॉल में हुआ चयन
देवास। द गार्जियन स्कूल के विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय टेनिस व्हालीवॉल में चयन हुआ है। बालक वर्ग 14 में प्रणय पवार, 17 वर्ष में सुमित शर्मा, बालिका वर्ग 14 में अदिति शर्मा, वैभवी तंवर, वर्ग 17 में साक्षी चौहान, विभूति चौधरी, 29 अगस्त से 2 सितम्बर तक रीवा में होने वाली स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन करेंगे । खिलाडिय़ों को स्कूल संचालक सुरेश चौहान, खेल प्रशिक्षक सन्दीप जाधव एवं स्कूल स्टाफ़ ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।