जन्माष्टमी महापर्व पर माहेश्वरी समाज द्वारा सजेगा फूल बंगला विराजेंगे सांवरिया सेठ , द्वारका मंत्री देंगे भजनों की प्रस्तुति

देवास। सांवरिया सेठ मार्ग जेल रोड स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर पर भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा लगभग 12 क्विंटल रंग बिरंगे तरह तरह के फूलों से सांवरिया सेठ का श्रंगार होगा इसके लिए तैयारियां जोरों पर है । इंदौर उज्जैन के फूल बंगला सजाने वाले कलाकार विशेष रूप से यहां पर अपनी कला दिखाएंगे । सांवरिया सेठ को छप्पन भोग लगेगा, साथ ही श्री शिव पार्वती और माता रानी का भी आकर्षक श्रंगार किया जाएगा । मंदिर के बाहर आकर्षक स्टेज पर भजन गायक देवास शहर के लाडले द्वारका मंत्री अपने साथियों के साथ रात्रि 8 बजे लगभग 5 घंटे तक भक्ति रस की वर्षा करते हुए भक्तों को झूमने पर मजबूर कर देंगे । हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भक्तों को निमंत्रण दिया जा रहा है । लगभग 20000 भक्तों की उपस्थिति रहेगी । माहेश्वरी समाज के सदस्य और अन्य संगठन तथा अन्य समाजों के प्रतिनिधि सांवरिया सेठ के इस कार्य को अपना समझते हुए करने के लिए प्रतिबद्ध है । यह कार्यक्रम माहेश्वरी समाज आयोजित जरूर करता है किंतु यह समरसता का भाव लिए हुए संपूर्ण समाज का कार्यक्रम बन गया है । कार्यक्रम में हिंदू समाज के भक्त तो आते ही आते हैं साथ ही मुस्लिम समुदाय बोहरा समुदाय और अनेक शहरों गांव से भक्त इस जन्म महा उत्सव में आकर कार्यक्रम का आनंद लेते हैं और भगवान का जन्म उत्सव मनाते हैं । भजनों के साथ रात्रि 12 बजे भगवान का जन्म उत्सव मनाया जाएगा और बधाई बांटी जाएगी । कार्यक्रम की तैयारियां लगभग 1 महीने से चल रही है । युवा संगठन और समाज के सदस्य इसकी तैयारियों में लगे हैं तथा महिला मंडल और सखी संगठन द्वारा यहां पर अपनी सेवाएं दी जाती है ।
कार्यक्रम में आने वाली माता बहनों को सम्मान के साथ जगह दे कर बिठाया जाता है । माहेश्वरी समाज अध्यक्ष प्रहलाद दाड़ ,युवा संगठन अध्यक्ष विपिन डागा, महिला संगठन अध्यक्ष शोभा चिचाणी,सखी संगठन अध्यक्ष मीनु डागा ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील समस्त कृष्ण प्रेमियों से की है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply