देवास/ स्वच्छ भारत मिशन अर्न्तगत शहर मे सार्वजनिक स्थलो पर गंदगी फैलाने पर नगर निगम द्वारा स्पॉट फाईन लगाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी कार्यवाही के अर्न्तगत आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देष पर निगम स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षको द्वारा 3 स्थानो पर प्रभावी
कार्यवाही कर 8 हजार का स्पॉट फाईन लगाया गया।
निगम स्वास्थ्य निरीक्षक भूषण पवार द्वारा अपने वार्ड क्षेत्र मे निरीक्षण के दौरान औद्योगिक क्षेत्र मे रोका बाथरूम प्रोडक्टस प्रा.लि.फेक्ट्री द्वारा सार्वजनिक स्थल पर गंदगी फैलाने पर 5 हजार का स्पॉट फाईनलगाया गया।
इसी प्रकार स्वास्थ्य निरीक्षक शफीक खान द्वारा बीएनपी से निकलने वाले कचरे को ट्रींचिंग मैदान पर गंदगी करने पर 2 हजार का स्पॉट फाईन तथा रेलवे ओव्हर ब्रिज के सामने के रहवासी हरी नारायण कुंजीलाल एवं दिनेश कुंजीवाल द्वारा ब्रिज के नीचे अस्थाई अतिक्रमण एवं गंदगी करने पर 5-5 सौ का स्पॉट फाईन लगाया गया।