स्थानीय विद्यालय सेंट थॉमस बालगढ़ देवास के छात्रों द्वारा मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजीत राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शन में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया द्य प्रदर्शनी 28.08.2018 से 29.08.2018 तक भोपाल में आयोजित की गई थी द्य प्रदर्शनी में हर्ष कुशवाह द्वारा जी.पी.एस. शूज़ का निर्माण कर प्रदर्शन किया गया जिसे काफी सराहा गया।
वहीँ विद्यालय के कक्षा 8 वी के छात्र दिव्यांश पनवार द्वारा वेक्क्युम डस्टर बनाकर प्रदर्शन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य कक्षा कक्ष में ब्लैक बोर्ड सफाई के दौरान उड़ने वाले चाक पावडर को गिरने से बचाना व उसे एक जगह एकत्रित करना था। इस विशेष उद्देश्य से बने विज्ञान मोडल को निर्णायकों द्वारा खूब सराहना मिली व इसे नेशनल इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी जो की दिल्ली में आयोजित होना है इसके लिए चयनित किया गया। दिव्यांश की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। प्राचार्य श्रीमती मंजू पिल्लई एवं संचालक श्री साजू सामुएल द्वारा भी विद्यार्थी दिव्यांश पनवार की इस उपलब्धि पर बधाई दी गई।