ब्राइट स्टार सेन्ट्रल एकेडमी में ग्रीन डे सेलिबेशन मनाया गया

देवास/ विद्यालय के प्री – प्रायमरी के छात्र – छात्राओं द्वारा भिन्न – भिन्न प्रस्तुतियां दी गई तथा उनके माध्यम से बताया गया की हरित क्रांती जैसे वन्य संरक्षण , पौधारोपण करके आज के युग में जो ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याएँ है उसे हम किस प्रकार हल कर सकते है। प्रस्तुती में स्वच्छ भारत मिशन को भी शामिल किया गया तथा स्वच्छ व स्वस्थ रहने की सीख दी गई।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सै. बारी , विद्यालय के सी.ई.ओ. एस.पी. चोधरी सर, प्राचार्या संजीदा खान, स्टाफ एवं विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply