देवास। मालव सुर संगम द्वारा आयोजित यादे कार्यक्रम के अंतर्गत आज 1 सितम्बर की शाम 7 बजे महाराष्ट्र समाज (महेश टाकिज) में महाराज तुकोजीराव पवार की स्मृति सम्मान से गायिका एवं संगीत शिक्षिका नमिता राजे शिर्के मुख्य अतिथि विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, महाराज विक्रमसिंह पवार, महापौर सुभाष शर्मा, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, बीएनपी महाप्रबंधक राजेश बंसल, एस पी अंशुमानसिंह के आतिथ्य में सम्मानित होंगी। कार्यक्रम संयोजक आनंद कोठारी नेे बताया कि आयोजन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, महाराज तुकोजीराव पवार एवं पाश्र्व गायक मुकेश को गायक कलाकारों द्वारा स्वरांजलि दी जाएगी। प्रमुख गायक कर्नल मोहरसिंह साहरनपुर उ.प्र., पूजासिंह बघेल उ.प्र., शिव हरदेनिया, डॉ नमिता शिर्के, सोनालीसिंह उज्जैन, वाणी पुरोहित भोपाल, देवेन्द्र पंडित, धु्रव सोलंकी सहित स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति रहेगी।
आयोजक मण्डल ने शहरवासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।