देवास। भारत सरकार की पहल पर भारतीय डाक विभाग द्वारा सितम्बर माह से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 650 शाखाओं एवं 3250 सेवा केन्द्रों का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों द्वारा तालकटोरा स्टेडियम नईदिल्ली में किया गया। इसी तारतम्य में 1 सितम्बर को देवास जिले की आईपीपीबी शाखा का उद्घाटन मुख एवं विशिष्ट अतिथि विक्रमसिंह पवार विधायक प्रतिनिधि, विधायक आशीष शर्मा, महापौर सुभाष शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजीव खंडेलवाल की उपस्थिति में किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री पवार द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के पेमेंट बैंक से सीधे संबंध में दिए गए उद्बोधन का लाईव प्रसारण एलईडी पर दूरदर्शन के माध्यम से कार्यक्रम स्थल के साथ सभी एक्सेस पाईंट राधागंगज, क्षिप्रा, बांगर एवं पटलावदा शाखा डाकघरों में भी किया गया।
वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ बी.ए. के. सचान ने उपस्थित अतिथियों का शब्दों से स्वागत किया तथा बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पेमेंट के माध्यम से डोर टू डोर बैंकिंग सर्विस, क्यू आर कोड के माध्यम से सलीकृत बैंकिंग सेवाएं, मुफ्त त्रेमासिक खाता विवरण, शीघ्र व पेपर रहित खाता खोलने की प्रक्रिया, एनईएफटी, आर.टी.जी.एस., यूपीआई, एईपीएस आदि सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इसके पश्चात आईपीपीबी के स्पेशल कवर का अनावरण अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में डाक विभाग की इस बैंकिंग क्रांति के लिये बधाई दी। कार्यक्रम में अतिथियों को डाक विभाग की ओर से मायस्टाम्प स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किए गए। विभागीय कर्मचारियों द्वारा आमजन को प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की गई तथा 1500 अकाउंट भी खोले गए। कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक देवास नवदीप यादव, सहायक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया तथा आभार अवनि गुप्ता मैनेजर आईपीपीबी शाखा देवास ने व्यक्त किया।