सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने देवास में आयोजित अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास संस्थान, नई दिल्ली द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समूह गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा आगामी राज्य स्तरीय गीत गायन प्रतियोगिता के लिये अपना स्थान सुनिश्चित किया।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता देवास में आयोजित की गई थी जिसमें विद्यालय के उज्जवल नांबियार, शिवम पवार, मनन गर्ग, संजना राठौर, देवांश उइके, रिषभ तिवारी, ताहा कपड़ावाला, सुजल नागेश, अक्षत पगनिश (हारमोनियम), हरेन्द्र ठाकुर (तबला) व अर्पित भारद्वाज (मारकस) ने सहभागिता की थी।
इसी प्रकार इन्दौर राइजिंग द्वारा रायजिंग कलाकार के आॅडिशन में विद्यालय के 3 छात्रों श्रेष्ठ शर्मा (ड्रम), शिवम जोशी (ड्रम) एवं उज्जवल नांबियार (गायन सोलो) का चयन हुआ।