द हिमालय एकेडमी के 3 विद्यार्थियों को प्रथम स्थान प्राप्त

देवास। मुख्यमंत्री कप विकासखण्ड कराते प्रतियोगिता 9 सितम्बर को देवास में सम्पन्न हुई जिसमें द हिमालय एकेडमी के प्रिया राजेन्द्र पटेल ( बालिका वर्ग ), दिव्यांशु कमल भौंदिया ( बालक वर्ग ) ने -40 कि.ग्रा. एवं मोहित मोहन सिंह कर्मा ( बालक वर्ग ) ने $55 कि.ग्रा. में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य प्रतीक्षा राठौर, शारदा राठौर, कराते कोच प्रिंस सरोनिया, गौरव मण्डलोई, दिलीप राठौड़, दीप सिंह राजपूत, सुरेश खापरे, वन्दना जाटव, गायत्री गुप्ता, वैशाली कुशवाह, जेबा अली, निकिता निमोलिया, चंचल शर्मा ने छात्रों को सफलता पर बधाई दी। उपरोक्त जानकारी निलेश सोनी ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply