देवास। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में 15 सितम्बर से 2अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा नगर निगम द्वारा मनाया जा रहा
है। इसी कड़ी में मीठा तालाब पर देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा महापौर सुभाष शर्मा, निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष
नंदकिशोर पाटीदार के साथ स्वच्छता कर श्रमदान किया गया।
सफाई श्रमदान मे निगम अधिकारियों, कर्मचारियों ने भाग लिया। एनजीओ डिवाईन हेण्ड इन हेण्ड एवं नेहरू युवा केन्द्र, शासकीय स्व. तुकोजीराव पवार विज्ञान महाविद्यालय के एन सी सी, एच.एस.एस. के छात्र छात्राओं द्वारा भाग लेकर तालाब की सफाई
की गई। महापौर ने आमजनों से अपील की है कि मीठा तालाब पर गंदगी ना करें। महापौर ने उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी सी.एस. जाट, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक आर.एस. केलकर, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, उपयंत्री जितेन्द्र सिसोदिया आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे।