ड्रायवर्स डे पर लगाया स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर

स्वच्छता पखवाडे की भी हुई शुरूआत
देवास। बिलावली स्थित कंपनी स्वामित्व और कंपनी द्वारा संचालित इंडियन ऑइल के पेट्रोल पम्प पर ड्राईवर दिवस मनाया गया । इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इंडियन ऑइल द्वारा प्रति वर्ष 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती ड्राईवर दिवस के रूप मे मनाती जाती है।
पम्प के प्रबंधक जे के वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय देवास के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने चालक और परिचालक बंधुओ का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किरण शर्मा डी एस पी ट्रेफिक । इंडियन ऑइल इंदौर मण्डल के मुख्य मण्डल रिटेल सेल्स प्रबन्धक अभिषेक भटनागर ने मुख्य अतिथि एवं चिकित्सकों की टीम का स्वागत किया। स्वास्थ्य चिकित्सा के साथ साथ इस मौके पर चालक और परिचालक बंधुओ के लिए कबड्डी प्रतियोगिता व मनोरंजन की भी व्यवस्था की गयी । कार्यक्रम में स्वच्छता पखवाड़ा की भी शुरुआत की गयी। अंत में आभार प्रबंधक श्री वर्मा ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply