प्रधानमंत्री ने आंगनवाडी कर्मियों को दी यशोदा मैय्या की उपाधि

आंगनवाडी कर्मचारी महासंघ ने माना प्रधानमंत्री का आभार
देवास। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित अखिल भारतीय आंगनवाडी कर्मचारी महासंघ की ओर से 19 सितम्बर को नईदिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर देश के 25 प्रदेशों से आई आंगनवाडी, मिनी आंगनवाडी और सहायिकाओंं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक घण्टे तक आंगनवाड़ी की बहनों से चर्चा की । उन्होंने देश के बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने वाली आगंनवाड़ी कर्मियों को यशोदा मैया की उपाधि देते हुए कहा कि आगंनवाड़ी कर्मियों के भविष्य की चिन्ता की जायेगी। मानदेय में बढ़ोतरी पर महासंघ की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष साजीनारायण, राष्ट्रीय महामंत्री ब्रजेश उपाध्याय, अखिल भारतीय आगंनवाड़ी कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीता ईक्का, राष्ट्रीय महामंत्री अन्जली पटेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजना राणा ने उपस्थित होकर सभी प्रदेशों से आई 100 पदाधिकारियों से मुलाकात की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply