द गार्जियन हाई स्कूल के बच्चों ने लगाया स्वर्ण व कांस्य पदक

देवास। मुख्यमंत्री कप 2018 प्रतियोगिता 8 सितम्बर को ब्राइट स्टार एकेडमी मौलाना आजाद कॉलेज में आयोजित हुई। स्कूल की टीम में साक्षी चौहान, विभूति चौधरी, वैभवी तंवर, अंशिता गौर, अदिति शर्मा, प्रेरणा मोर्य ने वॉलीबॉल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया । वही बालक वर्ग में नयन सोराष्ट्रीय, प्रणय पवार, यश जैसवाल, अमन द्विवेदी, विकास मालवीय, विवेक अनभवरे, अभ्युदय जोशी, यश जयसवाल ने कांस्य पदक हासिल किया । संभाग स्तरीय प्रतियोगिता उज्जैन में महानंदा ग्राउंड पर 19 से 20 सितम्बर को हुई जिसमें विद्यालय की साक्षी चौहान, विभूति चौधरी, अंशिता गौर ने टीम में रहकर यहां भी स्वर्ण पदक हासिल किया । संस्था प्राचार्य सुरेश चौहान एवं समस्त स्टाफ ने प्रशिक्षक संदीप जाधव, प्रिया नाटले एवं खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply