देवास। देवास नगर निगम द्वारा स्थानीय मेंढकी क्षेत्र एवं बालगढ़ क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बनाए गए 534 भवनों का आवंटन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया गया। मेंढकी क्षेत्र में 320 एवं बालगढ़ क्षेत्र के 214 भवनों का आवंटन लाटरी पद्धति से पारदर्शिता के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराज विक्रमसिंह पवार ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की भावना को लेकर सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जातिगत भेद भावों से परे हटकर सर्वांगीण विकास के लिये केन्द्र एवं राज्य सरकार कार्य कर रही है। सभापति अंसार एहमद ने सभी हितग्राहियों को बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम के पश्चात महापौर सुभाष शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मेंढकी में 880 में से 320 तथा बालगढ़ मेें 260 भवनों में से 214 भवनों की लाटरी निकालकर आवंटन किया गया । इन हितग्राहियों की पंजीयन के पश्चात बैंक ऋण की कार्यवाही पूर्ण होते ही इन्हें भवनों का आधिपत्य दिया जावेगा।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, निगम मेयर इन काउंसिल सदस्य अर्जुन चौधरी, ममता शर्मा, बाबू यादव, संजय दायमा, निगम लेखा समिति अध्यक्ष बाली घोसी, एल्डरमेन भरत चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि परवेज शेख, बसंत चौरसिया, पूर्व पार्षद मदनसिंह धाकड, भाजपा नेता राजकिशोर यादव, महामंत्री मनीष डांगी, राजा अकोदिया, निगम अपर आयुक्त आर पी श्रीवास्तव, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, हिंदू भारती, दिनेश चौहान आदि सहित सेकडों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ओम जोशी ने किया ।