प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

देवास। 01 अक्टूंबर को श्री कृ.प.शासकीय स्नातकोत्तर देवास के संस्कार हॉल में जनभागीदारी समिति की ओर से प्रतिभावन विद्यार्थियों हेतु प्रतिभा-सम्मान समारोह के आयोजन की अभिनय पहल की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष पारीक, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति विषेष अतिथि, नयन कानूनगों सांसद प्रतिनिधि, कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. एस.एल.वरे, कार्यक्रम संयोजक हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. ममता झाला मंचासीन रहे। मॉ सरस्वती के पूजन-अर्चन से आरम्भ कार्यक्रम में मोनिका चौहान व मंजु भाटी ने सरस्वती वंदना की मधुर प्रस्तुति दी। मंचासीन अतिथियों का पुष्पहार से सम्मान किया गया । इस अवसर पर श्री पारीक ने अपने उदबोधन में कहा कि- ‘श्रेष्ठ कार्य के लिए दिया गया सम्मान जीवन मे ऊॅचाई प्राप्त करने की प्रेरणा देता है। युवा तरूणाई को अपने मतदान के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए। श्री कानूनगों ने अपने वक्तव्य में कहा कि महान कार्य एवं कर्मो के माध्यम से ही सम्मान अर्जित होता है। अत: सम्मान पाने वाले विद्यार्थी बधाई के पात्र है। अध्यक्षीय उदबोधन में डॉ.एस.एल.वरे ने कहा कि महाविद्यालय में अध्यययनरत विद्यार्थी को हर विधा में आगे रहना चाहिए जिससे महाविद्यालय का नाम सबके मुख पर रहे।
इस अवसर पर हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि स्वरूप उनकी कविताओं पर केन्द्रीत काव्य पाठ प्रतियोगिता के प्रतिभागी शुभम लोधी (प्रथम) ,शोएब अली (द्वितीय), शादाब खान (तृतीय), अमन शर्मा एवं मोनिका चौहान (प्रशंसनीय) प्रस्तुति हेतु पुरस्कृत किये गये। इसी क्रम में स्नातक चतुर्थ सेम. तक अधिक अंक प्राप्त करने पर कला संकाय से देवेन्द्र शर्मा, वाणिज्य संकाय से शीतल सूर्यवंशी एवं मधु आर्य तथा संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर भावेश बावले एवं माधुरी चौहान को सम्मानित किया गया, साथ ही जितेन्द्रसिंह राजपूत को रा.से.यो. के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सत्र 2014-15 का राज्य स्तरीय पुरस्कार पाने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की अनुशासित उपस्थिति के साथ ही डॉ. आर.एस.अनारे, डॉ. वेणु त्रिवेदी, संग्रामसिंह साठे, डॉ. दीप्ति ढवले, डॉ. जरीना लोहावाला, डॉ.भारती कियावत, डॉ. सीमा सोनी, डॉ. लता धूपकरिया, डॉ. रश्मि ठाकुर, डॉ. आरती वाजपेयी, डॉ. प्रतिमा रायकवार, डॉ. नरेश कुमार , किशोर चोधरी, अतिथि विद्वान प्रो. कमल जटिया, प्रो श्यामसुंदर चौधरी, दीपक श्रीवास , टीना धारीवाल, सरोज गौेतम की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन नीरज जैन ने तथा आभार प्रदर्शन प्रो. मोनिका वैष्णव ने किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply