बांगर स्थित अमलतास अस्पताल में 1 अक्टूबर से अक्टूबर तक स्वच्छयता सप्ता्ह मनाया जा रहा है। अमलतास समूह के अध्यक्ष मयंकराज सिंह भदौरिया, अधिष्ठाधता डॉ. सुधा श्रीवास्तव एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. ए. के. पिठवा के नेतृत्व् में अस्पताल परिसर में स्वयच्छता सप्ता्ह की शुरूआत संस्था के अधिकारियों कर्मचारियों ने झाडू लगा कर की।
इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने संस्था के साथ अपने गॉव, नगर को भी स्वच्छ बनायें रखने की शपथ ली। कार्यक्रम में संस्था के अनेक चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मुख्य कार्यकारी डॉ जगत रावत,केंसररोग विशेषज्ञ डॉ हेमन्त मित्तल, पिडियाट्रिक सर्जन डॉ सोरभ गार्गेय, प्लायस्टिक सर्जन डॉ. गीतिक पालीवाल, गुर्दारोग विशेषज्ञ डॉ अर्पित नीमा,मेडिकल विभाग प्रमुख डॉ अनीता दातें, अस्थिविभागाध्यगक्ष डॉ अंकित वर्मा, डॉ अमित मंडलोई, सर्जरी विभाग के डॉ पंकज तिवारी, डॉ संदीप ठाकुर, स्त्री्रोग विभागाध्यडक्ष डॉ प्रीति जैन, डॉ स्वागति दुबे, डॉ रितु सारडा, दंतरोग विभाग के डॉ. योगेश लोक्ष, नेत्ररोग विभाग की डॉ. विद्या, शिशुरोग विभाग की डॉ. नेहा काकानी, मानव संसाधन विभाग के ओकांर गोस्वामी, क्वा,लिटी मेनेजर माधवी आर्य, पेथालॉजी के डॉ. मधुरेन्द्रड राजपूत, निश्चेनतना विभाग की डॉ सुनीता, नाक कान गला विभाग के डॉ राहिल निदानएवं महाविद्यालय प्रशासक पल्लिबी जोशी ने स्वच्छता के कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लिया।
यह जानकारी पी.आर.ओ. सतीश उपाध्याकय ने दी।