होम कम्पोस्टिंग की शुरूआत
देवास। नगर पालिक निगम देवास द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर शहर को स्वस्थ एवं सुंदर बनाए रखने में आमजनों के रचनात्मक सहायोग की पहल करते हुए स्वच्छ भारत अभियान में स्वच्छता आपके द्वार अभियान अंतर्गत एक स्वच्छता रैल स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर से जवाहर चौक तक निकाली गई। रैली में महापौर सुभाष शर्मा, निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, स्वास्थ्य समिति प्रभारी पूर्णिमा राजीव खंडेलवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्य ममता दिलीप शर्मा सहित निगम के समस्त विभाग प्रमुखों, कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। रैली में दो बालकों द्वारा महात्मा गांधी का वेश धारण कर स्वच्छता का संदेेश दिया। रैली में उपस्थित स्काउट गाइड नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं सहित स्वच्छ भारत मिशन में कार्य करने वाली संस्थाओं ने भाग लेकर तखतियों पर स्वच्छता के आओ मिलकर करें सहयोग, स्वच्छ जीवन रहे निरोग संदेश प्रसारित किए। नगर निगम द्वारा होम कम्पोस्टिंग की शुरूआत कर इसमें होम कम्पोस्टिंग उपकरण देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, पुलिस अधीक्षक अंशुमानसिंह, महापौर सुभाष शर्मा, निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के निवासों पर जाकर होम कम्पोस्टिंग उपकरण उपलब्ध कराकर इसके बारे मेें ग्रीन क्रास, बायोकेम एण्ड फर्टीलाईजर की जानकारी दी गई।
संस्थाओं द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निगम की आईईसी एजेंसी में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन में संस्था मृत्युजय जीवनधारा मोती बंगला रेलवे पटरी के पास पन्नी, प्लास्टिक कचरे को रेगपीगर्र्स द्वारा बीना गीया। इसी प्रकार आईसीसी एजेंसी द्वारा नेहरू युवा केन्द्र एवं आंगनवाडी महिलाओं के साथ स्वच्छता पर नुक्कड नाटक किया जाकर संदेश दिया। संस्था डिवाईन मैनेजमेंट द्वारा एच.एस.जी गु्रप के साथ स्वच्छता रैली निकाली गई। इस अवसर पर निगम अपर आयुक्त आर.पी.श्रीवास्तव, उपायुक्त निरजा राजे भट्ट, सहायक यंत्री मो. हनीफ शेख, मो. आसीम शेख, सबफायर आफिसर रविकांत मिश्रा, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक आर एस केलकर, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राजकुमारी शर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदु भारती, उपयंत्री मुशाहिद हन्फी, सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसोदिया, विजय जाधव, दिनेश चौहान, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, स्वास्थ्य निरीक्षक भूषण पंवार, हरेन्द्रसिंह ठाकुर आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।