फिट देवास – स्मार्ट देवास के उद्देश्य को पूरा करने हेतु “मिनी मेराथन” 7 अक्टूबर को शहर मे आयोजित हो रही हे। जिसकी तैयारियो को लेकर कई सहयोगी संस्था आगे आ रही हे। जो अपने अपने स्तर पर मेराथन के प्रतिभागियो के लिए सहयोग प्रदान करेगी।
अमलतास हास्पिटल रूट पर मेडिकल केंप लगा रही हे, साथ ही एंबुलेंस सुविधा भी मुहैया करा रही हे। सेन थाम एकेडमी भोपाल रोड, सेंट्रल इंडिया एकेडमी भोपाल रोड, फेथ फाउन्डेशन ग्लोबल स्कूल उज्जैन रोड ने भी अपने – अपने स्कूल के विध्यार्थियों को मेराथन के फायदे ओर उसके उद्देश्य को समझाया।
मनीराम की पुरानी दुकान की ओर से जीतने वाले प्रतिभागियो को चाँदी के सिक्के भी वितरण किए जाएगे।
वही अंबर मिल्क मक्सी रोड, श्रेष्ठ मिल्क इंडिस्ट्रीज एरिया, आई. सी. आई. लोम्बार्ड , गेब्रियल, आइसर, रोका, प्रेस्टीज़, एच. डी. एफ. सी. बेंक भी अपना अपना सहयोग प्रदान कर रही हे।
मिनी मेराथन का रूट प्लान इसप्रकार हे-
मिनी मेराथन मे 3 कि.मी. की दोड़ कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम से लेकर रामनगर ओर रामनगर से घूमकर कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम पर समाप्त होगी। 5 कि.मी. की दोड़ कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम से लेकर इन्दिरागांधी चोराहा ओर इन्दिरागांधी चोराहा से घूमकर कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम पर समाप्त होगी। इसीप्रकार 10 कि.मी. की दोड़ कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम से लेकर भोपाल चोराहा ओर भोपाल चोराहा से घूमकर कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम पर समाप्त होगी।
यह पुरस्कार दिये जाएगे-
मिनी मेराथन मे हर प्रतिभागी को प्रबंधन द्वारा मेडल, बिब , ई-सर्टिफिकेट, रिफरेशमेंट की व्यवस्था ओर 10 कि.मी. वाले प्रतिभागियो को टाइमिंग चिप भी दी जाएगी। 10 कि.मी. की दोड़ मे जीतने वाले प्रतिभागियो को केटेगिरी के हिसाब कुल 8 ईनाम दिये जाएगे जो प्रथम को 3100/- व व्दितीय 2100/- की नगद राशि दी जाएगी।