देवास। रोटरी क्लब देवास के अध्यक्ष रोटे. हेमंत वर्मा एवं सचिव रोटे.हेमंत बक्षी ने बताया कि हर वर्ष क्लब के लिये सबसे महत्वपूर्ण दिन रोटरी मंडलाध्यक्ष कि अधिकारिक यात्रा होती है।रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष रोटे.गुस्ताद अंकलेसरिया जो रोटरी के लगभग 100 क्लबों का प्रतिनिधित्व करते हैं, 9 अक्टूबर मंगलवार को रोटरी क्लब देवास की अधिकारिक यात्रा पर क्लब द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन करने, क्लब चलाने में अपनाई जा रही प्रक्रियाओं का निरीक्षण करने और मार्गदर्शन प्रदान करने देवास पधारे।
यात्रा की शुरुआत में होटल खेड़ापति इंटरनेशनल पर रोटरी क्लब देवास के सभी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सदस्यों ने मंडलाध्यक्ष रोटे.गुस्ताद अंकलेसरिया का स्वागत किया। प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार मंडलाध्यक्ष सहित सभी सदस्य रोटरी में शामिल हुए नवीन सदस्य रोटे.मनीष अग्रवाल के सिविल लाइन स्थित निवास पर पहुंचे और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर रोटरी में उनका स्वागत किया। यहां से खुली जीप में मंडलाध्यक्ष को बिठाकर वाहन रैली के रूप में चिमना बाई स्कूल ले जाया गया। रास्ते में मेडिकल स्टोर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा नगर आगमन पर रोटे.अंकलेसरिया का स्वागत किया गया। चिमना बाई स्कूल में रोटरी क्लब देवास द्वारा प्रायोजित 12 इंटरेक्ट क्लबों के गठन समारोह आयोजित किये गए। दुनिया में लगभग 36000 रोटरी क्लबो में रोटरी क्लब देवास ने एक साथ 12 इंटरेक्ट क्लबों का गठन कर कीर्तिमान स्थापित किया। इंटरेक्ट क्लब रोटरी क्लबो की विद्यालयीन इकाई होते है, देवास शहर में 12 प्रतिष्ठित विद्यालयों किंडर हायर सेकेंडरी, सरस्वती विद्या पीठ, स्कूल फॉर एक्सीलेंस, एस्कॉर्ट जूनियर कॉलेज, गवर्नमेंट मॉडल स्कूल, गवर्नमेंट एमसीबी गर्ल्स स्कूल, सिटी कान्वेंट, द गार्जियन, इनोवेटिव पब्लिक, हिमालया अकैडमी, चिल्ड्रन पैराडाइस तथा अनामय हायर सेकेंडरी में इंटरैक्ट क्लबो के गठन हुए। तत्पश्चात रोटरी मंडलाध्यक्ष ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 3 में रोटरी क्लब देवास की तरफ से साठ छात्रों के बैठने हेतु फर्नीचर उपलब्ध करवाया । रोटरी क्लब देवास के इस कार्य में बहुत बड़ा सहयोग शिक्षाविद राधिका इंगले के सुपुत्र प्रद्युम्न गोविंद इंगले ने प्रदान किया, साथ ही रोटे.पुलकित विजयवर्गीय के सहयोग से स्कूल को हैंडवाश प्रणाली भी प्रदान की गई। माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य रोटे.सुरेश ठाकुर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रोटरी क्लब देवास द्वारा मंडलाध्यक्ष को रोटरी क्लब देवास द्वारा वृद्धाश्रम में किए जा रहे कार्यों के अवलोकनार्थ ले जाया गया एवं आश्रम संचालक दिनेश चौधरी को मंडलाध्यक्ष रोटे.गुस्ताद अंकलेसरिया के कर कमलों से 24 वृद्धों हेतु 12 अलमारियां उपलब्ध करवाई गई। रोटरी क्लब देवास के इस कार्य में देवास के प्रमुख दानदाताओं गौरव श्रीवास्तव, रोटे.प्रद्युम्न सिंह राठौर, रोटे.सुधीर पंडित, रोटे.हेमंत बक्षी, बाळ चैतन्य मांडे, जितेंद्र मकवाना, रोटे.समरजीत जाधव, राधेश्याम सोनी, अजय मिश्रा एवं रोटे.हेमंत वर्मा का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ। रोटरी मंडल अध्यक्ष रोटे.गुस्ताद अंकलेसरिया ने दृष्टिहीन कन्या विद्यालय जाकर रोटरी क्लब देवास द्वारा दृष्टिहीन कन्याओं हेतु दिए गए कंप्यूटरों का अवलोकन किया एवं साथ ही 4000 की सहायता राशि प्रदान की। शाम को रोटरी क्लब देवास द्वारा मंडलाध्यक्ष रोटे.गुस्ताद अंकलेसरिया के सम्मान में सभी सदस्यों हेतु पारिवारिक समारोह एवं भोज का आयोजन किया गया, जिसमें की प्रतिभाशाली छात्राओं रुपाली चौधरी एवं श्रुति भरमण्डल का सम्मान कर शील्ड एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए गए एवं रोटरी क्लब देवास के कार्यों में समय-समय पर आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले दानदाताओं को सम्मानित किया गया। रोटे.अंकलेसरिया ने रोटरी क्लब देवास द्वारा वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन एवं अध्यक्ष रोटे.हेमंत वर्मा एवं सचिव रोटे.हेमंत बक्षी के नेतृत्व में किये जा रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए निरंतर चलने वाले प्रकोष्ठों हेतु मार्गदर्शित किया। रोटे.अजय सोलंकी ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।
रोटरी की मंडल अध्यक्ष की इस आधिकारिक यात्रा में रोटरी असिस्टेंट गवर्नर रोटे.नवीन नाहर , कोषाध्यक्ष रोटे.नवीन कानूनगो वरिष्ठ सदस्य रोटे.पी डी सक्सैना, रोटे.सी एल वाकड़े, रोटे.नितिन मुंगी, रोटे.जे एस चौधरी, रोटे.एम डी महाजन, रोटे.देवेंद्र गिरी, रोटे.पी एन तिवारी, रोटे.आर के सक्सेना, रोटे.अमरजीत खनूजा, रोटे.सुरेश शर्मा, रोटे.नीरज भार्गव, रोटे.गोवर्धन चंदेल, रोटे.सुधीर पंडित, रोटे.अजीज कुरैशी, रोटे.स्वपनिल वर्मा, रोटे.सुरेश दसानिया, रोटे.जयनारायण जायसवाल, रोटे.उस्मान शेख, रोटे.सुरेश चौहान, रोटे.प्रकाश पाटील, रोटे.दिनेश राठौर, रोटे.संदीप भटनागर, रोटे.संदीप तलाटी, रोटे.आशीष गुप्ता, रोटे.प्रद्युम्न सिंह राठौड़ सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।