हैप्पीनेस वेलफेयर सोसाइटी ने किया स्कूल व विद्यार्थियों का सम्मान

स्थानीय विद्यालय सेंट थॉमस बालगढ़ का हैप्पीनेस वेलफेयर सोसाइटी ने उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान किया, सोसाइटी मुख्य रूप से कैंसर पीड़ितों की सहायता व कैंसर के प्रति जागरूकता का अभियान चलाती है |
इसी उद्देश्य को सफल करने हेतु विद्यालय व विद्यार्थियों द्वारा लगभग 27000/- की धनराशी एकत्रित कर सोसाइटी को प्रदान की इसी सहयोग को प्राप्त करने के उपरांत विद्यालय को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ 200/- से 400/- रूपए की धनराशी देने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मैडल व सर्टिफिकेट दिया गया, वहीँ 400/- से अधिक धनराशी देने वाले विद्यार्थियों को भी गोल्ड मैडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया | विद्यालय को प्रणय शिंदे, नाजमीन आलम व अर्शी मोटलानी को सर्वाधिक राशी एकत्रित करने पर ट्राफी प्रदान की गई| विद्यालय की ओर से विशेष सहयोग करने पर श्रीमती सीमा निगम व सुश्री वर्णप्रीत कौर को सम्मानित किया गया| वही मुख्य रूप से विद्यालय का सम्मान स्कूल के संस्थापक श्री साजू सामुएल,श्रीमती जेमी सामुएल, प्राचार्या श्रीमती मंजू पिल्लई एवं उप-प्राचार्य श्री जिबि पाप्पचन ने ग्रहण किया

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply