देवास। जैन सोशल गु्रप यंग देवास द्वारा जैन धर्म एवं जैन शास्त्रों की प्रश्रोत्तरी पर आधारित ज्ञान शिरोमणि धार्मिक तम्बोला ऑन लाईन विगत 22 दिनों से खिलाया जा रहा था। इसमें न केवल देवास जिले के धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया वरन इंदौर, उज्जैन, मुंबई, आस्ट्रेलिया, यूएसए, युके जैसे शहर, देश एवं विदेश में रह रहे जैन परिवारों ने भी इस धर्म प्रभावना में हिस्सा लिया। जैन धर्म के विभिन्न मान्यताओं के बीच 90 प्रश्रों का चयन करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती थी। जिसे 6 महिलाओ की टीम ने दिनरात मेहनत कर पूरा किया। रचना संजय तलाटी, श्वेता संदीप जैन, तरूणा मनीष जैन, वीणा जम्बू बोथरा, सोनल विकास जैन, प्रीति धर्मन्द्र मूणत ने दिन रात एक कर विभिन्न मान्यताओं के शस्त्रों का अध्ययन करने के पश्चात ज्योति तलाटी एवं अनुराग मेहता के सहयोग से 90 सर्वमान्य प्रश्रों का चयन किया व धर्म आराधना के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए। 400 से अधिक धर्मप्रेमियों ने अपने अपने घरों में बैठकर रोजाना दोपहर 2 बजे प्राप्त 6 प्रश्रों के माध्यम से अपने धार्मिक ज्ञान को बढ़ाया एवं जिनशासन के गौरव में अभिवृद्धि की। सत्य, अहिंसा, धर्म, मोक्ष, सम्यक ज्ञान, सम्यक दर्शन, सम्यक चरित्र, चार कषाय, ग्यारह गणधर, ज्ञानवान, ज्ञानश्री, ज्ञान विदुषी होते हुए ज्ञान शिरोमणि खिताब के लिये लगभग 240 धर्मप्रेमी पहुंचे। जिसमें से 141 धर्मप्रेमी ज्ञानशिरोमणि बनने की सभी कसौटियों पर खरे उतरते हुए मेगा ड्रा में शामिल हुए। ड्रा में पहुंचे सभी प्रतियोगी हालांकि ज्ञान शिरोमणि खिताब के हकदार थे परंतु हमें सिर्फ एक को ही विजेेता घोषित करना था। अत: ड्रा निकाला गया जिसमें मीनाक्षी संकेत जैन को ज्ञानशिरोमणि का खिताब एवं 32 इंच एलईडी का पुरस्कार दिया गया। ज्ञान विदुषी का खिताब एवं वाशिंग मशीन का पुरस्कार लीना अजय जैन को प्राप्त हुआ। ज्ञानश्री का खिलाब एवं मायक्रोवेव का पुरस्कार मुंबई निवासी सेजल पलाश जैन को प्राप्त हुुआ। इसी तरह ज्ञानवान का खिताब एवं कारवां म्युजिक सिस्टम का पुरस्कार प्रकृति अंकुर बाठिया को प्राप्त हुआ। ग्यारह गणधर का खिताब मानवी डागा इंदौर, चार कषाय का खिताब निलेश छाबडा देवास, सम्यक ज्ञान सिद्धि वोरा देवास, सम्यक दर्शन नीरू जैन उज्जैन, सम्यक चारित्र सुषमा जैन देवास, सत्य चंद्रशेखर कोरिया इंदौर, अहिंसा कल्पना जैन देवास, धर्म स्मिता जैन देवास एवं मोक्ष का खिताब रचिता जैन देवास ने प्राप्त किया। प्रत्येक विजेता को इंडेक्शन किचन अप्लाईंसेस एवं टोस्टर इत्यादि सामग्री पुरस्कार के रूप मे दी गई ।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजजनों की उपस्थिति, जे.एस.जी.आई.एफ . मुम्बई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाणी के जादुगर सुशील काठेंड के मुख्य आतिथ्य एवं म.प्र. विजन के चेयरमेन भामाशाह जयंतिलाल फाफरिया की उपस्थिति में ज्ञानशिरोमणि तम्बोला का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का गौरवमयी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुशील काठेड ने देवास के यंग परिवार को बधाई दी एवं इसी तरह धर्म आराधना के क्षेत्र में अग्र्रणी रहने के लिये साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि वर्षो तक सामाजिक संस्था चलाने से कुछ नहीं होता, किसी भी संगठन की सफलता उसके किए गए कार्यो से आंकी जाती है। चाहे उसे कम समय ही क्यों न हुआ हो। श्री फ़ाफरिया ने दिसम्बर में धार्मिक यात्रा का ऐलान किया तथा ज्यादा से ज्यादा धर्मप्रेमियों से इस यात्रा में शामिल होने का आव्हान किया। स्वागत भाषण गु्रप अध्यक्ष संजय तलाटी ने दिया तथा आभार गु्रप सचिव विकास जैन ने मान। कार्यक्रम का संचालन मयंक मिनल शाह ने किया । सभी टीम मेम्बर्स , टिकिट प्रिंट में सहयोगी राजेश भावना शाह एवम समस्त अतिथियों का आभार पत्र देकर बहुमान किया गया। यह सम्पूर्ण कार्यक्रम यंग गु्रप की समस्त कार्यकारिणी परिषद की मेहनत व सहयोग से सफल हो सका है, इसके लिये उनका भी आभार व्यक्त किया गया।