देवास। स्वच्छ भारत मिशन समाज के सभी वर्गों को प्रभावित प्रोत्साहित कर रहा है इसी के चलते शहर में एक अनूठी पहल की गई सेंट्रल इंडिया अकैडमी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शहर के मुख्य बाजारों मैं की गई विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा और एनसीसी कैंडिडेट के द्वारा अभियान की शुरुआत विजया रोड विजय सुपर मार्केट सुपर मार्केट से पुराना बस स्टेशन पुराना बस स्टेशन से जनता बैंक सयाजी गेट क्या मध्य आने वाले व्यापारियों को समझाया गया कि पॉलिथीन का उपयोग ना करें और साथ ही उन्हें कपड़े से बनी हुई थैली का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया इस दौरान स्कूल के बच्चों ने अलग-अलग समूह बनाकर बाजार समस्त दुकानदारों से भेंट कर उन्हें पॉलिथीन का उपयोग ना करें उन से अनुरोध किया वह पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में भी अवगत कराया गया साथ ही दुकानदारों से दुकानों से रखी गई पॉलिथीन बैग का दान भी कराया गया जिसमे करीब आज 4 किलो पॉलीथिन का दान दुकानदारो द्वारा किया गया जिससे कि भविष्य में पॉलिथीन बैग का उपयोग ना हो पाए गतिविधि के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए करीब हजार पेपर बैग और कपड़े से बनी हुई थैलिया दुकानदारों को दी गई पॉलिथीन मुक्त अभियान में निगम मामले का भी बहुत सहयोग रहा जिस में उपस्थित नगर निगम उपायुक्त श्रीमती नीरजा राजे भट्ट,आर.एस. केलकर सर, उपयंत्री रंजीत पंजाबी, स्वच्छ भारत मिशन के उपयंत्री गुँजन सक्सेना, आई.ई.सी. कंसल्टेंट विश्वजीत सिंह, नगर निगम देवास की सहयोगी संस्था डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विसेस की टीम का सहयोग रहा।अभियान के अंत मे सभी विद्यार्थियों ने पॉलीथिन प्रतिबंध की शपथ भी ली।
Related Posts '
12 SEP
सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी का राष्ट्रीय रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन
सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी का राष्ट्रीय रोप स्कीपिंग...
12 SEP
ऐतिहासिक शिकांगों भाषण पर किया स्वामी विवेकानंद प्रतिमा पर माल्यार्पण
ऐतिहासिक शिकांगों भाषण पर किया स्वामी विवेकानंद...
09 SEP
एमपी में आयुष स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउंसलिंग कार्यक्रम घोषित
एमपी में आयुष स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु...
09 SEP
राष्ट्रभाषा प्रचार समिति एवं पद्मजा स्कूल द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रभाषा प्रचार समिति एवं पद्मजा स्कूल द्वारा...
09 SEP
शातिर मोटर साईकिल चोर एवं वाहन की खरीद फरोख्त करने वाले धराए
शातिर मोटर साईकिल चोर एवं वाहन की खरीद फरोख्त करने...