देवास-उज्जैन सहोदया स्कूल्स काॅम्प्लेक्स के अंतर्गत ‘‘स्पेल बी’’ प्रतिस्पर्धा में सेन थाॅम एकेडमी प्रथम

सी.बी.एस.ई. देवास-उज्जैन सहोदया स्कूल्स काॅम्प्लेक्स के अंतर्गत ‘‘स्पेल बी’’ प्रतियोगिता देवास के मुखर्जी नगर स्थित ज्ञान सागर एकेडमी में कुल 15 विद्यालयों के मध्य सम्पन्न हुई। यह प्रतियोगिता पाॅंच चरणों में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में अंग्रेजी के शब्दकोष ज्ञान का परीक्षण किया गया। जिसमें सेन थाॅम एकेडमी के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठतम प्रदर्शन देते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया तथा द्वितीय स्थान पर होली ट्रीनिटी-देवास रहा। सेन थाॅम एकेडमी के विद्यार्थी मो. बिलाल अंसारी (कक्षा-5वीं) एवं समीक्षा डागा (कक्षा-4थी) ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए यह शानदार सफलता अर्जित की। विद्यालय शिक्षिका श्रीमती निषा मुरझानी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता पर स्मृति चिह्न के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त किया। इनकी इस उपलिब्ध पर विद्यालय संचालिका श्रीमती हैंसी थाॅमस, विद्यालय प्राचार्य श्री ललित कुमार गुलवाने एवं समस्त शिक्षकगणों ने बधाइयाॅं प्रेषित की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply